सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर में की गयी एनीमिया जांच
भारत विकास परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत की गायत्री महिला शाखा की ओर से शास्त्री नगर में एक निजी स्कूल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया.
गया जी. भारत विकास परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत की गायत्री महिला शाखा की ओर से शास्त्री नगर में एक निजी स्कूल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. शिविर में छात्राओं का एनीमिया जांच की गयी. संस्कार गतिविधि संयोजक शांति सिंह ने छात्राओं से कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी है और इसके लिए वे अपने अभिभावकों को जागरूक करें. साथ ही उन्हें आयरन युक्त भोजन अपनाने की सलाह दी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम चौरसिया ने एनीमिया से बचने के लिए मूंगफली, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, चुकंदर, दूध, दही, मछली व चिकन जैसे खाद्य पदार्थों को भोजन में शामिल करने की सलाह दी. डॉ मधुबाला ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, बचाव एवं टीकाकरण के महत्व पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 40 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को नियमित जांच करानी चाहिए. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक और चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
