घर की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पोती घायल

थाना क्षेत्र स्थित पिरवां गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 75 वर्षीय श्यामसुंदरी देवी की मौत हो गयी, जबकि उनकी 17 वर्षीय पोती आरती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 30, 2025 6:10 PM

गुरुआ. थाना क्षेत्र स्थित पिरवां गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 75 वर्षीय श्यामसुंदरी देवी की मौत हो गयी, जबकि उनकी 17 वर्षीय पोती आरती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों घर के कमरे में सो रही थीं और अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी. ग्रामीणों के अनुसार, श्यामसुंदरी देवी अपनी पोती आरती के साथ घर में आराम कर रही थीं. तभी अचानक छत ढह गयी और दोनों मलबे के नीचे दब गयीं. मलबे में दबने के बाद आरती की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. तब तक श्यामसुंदरी देवी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल आरती को तत्काल एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. घटना के बाद पिरवां गांव में कुछ समय के लिए सन्नाटा पसर गया. पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दर्दनाक हादसे पर शिक्षक गौरव कुमार, अरविंद कुमार दास, भोला दास सहित कई ग्रामीणों ने गहरा शोक और संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है