आज सुबह 10.50 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी अमृत भारत एक्सप्रेस

नयी सौगात. वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रेनों का उद्घाटन

By ROHIT KUMAR SINGH | August 21, 2025 5:53 PM

नयी सौगात. वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रेनों का उद्घाटन

स्वागत समारोह के लिए

रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर छह-सात सज-धजकर तैयार

फोटो-गया-रोहित-251- पंडाल का निरीक्षक करते आरपीएफ की टीम फोटो-गया- रोहित-252- प्लेटफॉर्म पर खड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

संवाददाता, गया जी. गया जी से नयी दिल्ली के लिए पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. यहीं नहीं, कोडरमा-वैशाली बुद्ध सर्किट ट्रेन चलेगी. यह गया जी, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और भभुआ रोड स्टेशनों के लिए पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. शुक्रवार की सुबह प्रस्तावित समय 10.50 बजे अमृत भारत एक्सप्रेस को गया जी रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली और कोडरमा से वैशाली के लिए मेमू ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन के बाद गाड़ी संख्या 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन से 10.50 बजे खुलकर 11.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 12.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.35 बजे सासाराम, 13.20 बजे भभुआ रोड, 14.10 बजे डीडीयू, 17.20 सूबेदारगंज, 20.15 बजे गोविंदपुरी, 23.30 बजे टुण्डला, अगले दिन 02.55 बजे गाजियाबाद में रुकते हुए 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर डीडीयू मंडल के सीनियर अधिकारियों की टीम भी गया जंक्शन पहुंच गयी है. अमृत भारत एक्सप्रेस के रवाना होने से पूर्व स्वागत में 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग शामिल होंगे. स्वागत समारोह को लेकर छह-सात नंबर प्लेटफॉर्म पर पंडाल निर्माण हो रहा है. आरपीएफ व जीआरपी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है.

कामकाज की निगरानी कर रहे सीनियर डीसीएम

गया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस व कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन के स्वागत के लिए छह-सात नंबर प्लेटफॉर्म पर पंडाल बन रहा है. इसकी निगरानी डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन कर रहे हैं. गुरुवार की शाम स्थानीय स्तर पर स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, वाणिज्य पर्यवेक्षक शैलेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश दिये.

क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन व कोडरमा-वैशाली मेमू की रैक गया जंक्शन पहुंच गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करेंगे. ट्रेनों का परिचालन शुरू करने से पहले हर सिस्टम की जांच कर ली गयी है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है. पंडाल बनकर तैयार हो गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा

.

(फोटो-गया-रोहित-253- राजीव रंजन, सीनियर डीसीएम, डीडीयू)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है