बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के योगदान को पोस्टर पर उकेरा

सीयूएसबी में डॉ आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष पखवारे का आयोजन किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 23, 2025 7:48 PM

गया.

सीयूएसबी में डॉ आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष पखवारे का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ आंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करना तथा विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, संवैधानिक मूल्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय के चाणक्य भवन में आंबेडकर का योगदान विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने डॉ आंबेडकर के सामाजिक, राजनीतिक व संवैधानिक योगदान को रंगों और रेखाओं के माध्यम से सजीव चित्रों में प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ अनुज लुगुन तथा डॉ प्रदीप राम शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का गहन मूल्यांकन किया. विजेताओं की घोषणा पखवारे के अंतिम दिन समापन समारोह में की जायेगी और उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है