एआइएसएफ ने एमयू में कुलपति को पुतला फूंका

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय में कुलपति के मनमानी रवैये के विरोध में उनका पुतला दहन किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | June 17, 2025 8:36 PM

बोधगया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय में कुलपति के मनमानी रवैये के विरोध में उनका पुतला दहन किया. छात्रों का आरोप है कि कुलपति आम छात्रों की समस्याएं नहीं सुनते और उनके आसपास चाटुकारों का जमावड़ा है जो शोषण और अवैध वसूली में लिप्त हैं. एआइएसएफ ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के एआइएसएफ अध्यक्ष रवींद्र कुमार, मौसम यादव, सौरभ यादव, बंटी कुमार, धनंजय कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, देवर्षि कुमार, भूषण यादव, बंटी यादव, विमलेश सहित कई छात्र उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है