एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

By KALENDRA PRATAP SINGH | October 28, 2025 7:17 PM

वरीय संवाददाता, बोधगया. केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक देश के सभी हवाई अड्डों व अन्य कार्यालयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है. इस क्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के गया हवाई अड्डे पर कार्मिकों, हितधारकों व बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ में 27 अक्तूबर को गया हवाई अड्डे पर भी कार्मिकों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलायी गयी. उक्त कार्यक्रम में एयरपोर्ट डायरेक्टर बगंजीत साहा, संयुक्त महाप्रबंधक अवधेश कुमार, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के नोडल अधिकारी अमित पांडेय समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है