एआइआरएफ के महासचिव गोपाल मिश्र पहुंचे गया जी
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआइआरएफ) के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल मिश्रा मंगलवार को गया जी पहुंचे.
गया जी. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआइआरएफ) के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल मिश्रा मंगलवार को गया जी पहुंचे. 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर पहुंचने पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने स्वागत किया. यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 101 वर्ष के एआइआरएफ के इतिहास में गया जी शाखा के कर्मचारियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लड़ाइयां जारी हैं. इसके भी सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द ही सामने आयेंगे. श्री मिश्र ने कहा गया जी पावन भूमि है. यहां पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. इस पावन भूमि पर वर्षों बाद आना हमारा सौभाग्य है. इस मौके पर गया शाखा सचिव मुकेश सिंह, अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संगठन सचिव संजीत कुमार, सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा राम, सचिव इबरार अहमद, युवा शाखा के अध्यक्ष रवींद्र कुमार, सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष के एन श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव व अन्य रेल कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
