Gaya News : हर दिन चार बजे गया पहुंचेगा एयर इंडिया का विमान
Gaya News : कुछ वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर से बोधगया के पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही एयर इंडिया के विमान गया से दिल्ली व दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने को तैयार हो गया है.
बोधगया. कुछ वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर से बोधगया के पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही एयर इंडिया के विमान गया से दिल्ली व दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने को तैयार हो गया है. एयर इंडिया के विमान पहली सितंबर से हर दिन दोपहर बाद 2:30 बजे दिल्ली से गया के लिए उड़ान भरेगा व 4:05 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहां से यात्रियों को लेकर 4:40 बजे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा व शाम 6:10 बजे वह दिल्ली पहुंच जायेगा. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि एयर इंडिया ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत पहली सितंबर से हर दिन दिल्ली-गया-दिल्ली के लिए उड़ान भरने का उल्लेख है. गौरतलब है कि फिलहाल गया से दिल्ली व गया से कोलकाता के लिए इंडिगो के विमान सेवाएं प्रदान कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
