स्क्रूटनी के बाद शेरघाटी से सात, बाराचट्टी से पांच व इमामगंज से नौ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

इमामगंज से एआइएमआइएम की प्रत्याशी पार्वती देवी का नामांकन रद्द

By ROHIT KUMAR SINGH | October 21, 2025 5:24 PM

इमामगंज से एआइएमआइएम की प्रत्याशी पार्वती देवी का नामांकन रद्द शेरघाटी. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी मंगलवार को की गयी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच की गयी. त्रुटि पाये जाने पर कई अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द कर दिये गये. स्क्रूटनी के बाद शेरघाटी विधानसभा से सात उम्मीदवारों, बाराचट्टी से पांच उम्मीदवारों व इमामगंज से नौ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है. स्क्रूटनी के बाद अब चुनाव मैदान में शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 15, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवार व बाराचट्टी में 11 उम्मीदवार रह गये हैं. इमामगंज के निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर शर्मा ने बताया कि पर्यवेक्षक हर्षद कुमार पटेल की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस दौरान नौ अभ्यर्थियों के नामांकन अस्वीकृत किया गया है, जिनमें निर्दलीय रामलगण भुइंया, कामाख्या पासवान, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के महेशपत भुइंया, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के तपेश्वर प्रसाद, निर्दलीय तपेश्वर पासवान, मुकेश कुमार, पार्वती देवी (एआइएमआइएम), रितिकेश भारती (आप) और आनंद कुमार (बसपा) शामिल हैं. वहीं, बाराचट्टी में पांच उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए, जिनमें देवेन्द्र प्रताप (शोषित समाज दल), रेखा देवी (आम जनता पार्टी), चंद्रदेव पासवान (समाज जनता पार्टी), दिलीप पासवान (भारतीय लोक चेतना पार्टी) और गणेश कुमार (न्यू इंडिया यूनाइटेड पार्टी) शामिल हैं. वहीं, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए. निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मनोज कुमार (आप), मसीहजमा खान (जनशक्ति जनता दल), मुकेश कुमार, नरेश कुमार, सुनीता देवी, गीता देवी (न्यू इंडिया यूनाइटेड पार्टी) और पिंटू कुमार (सोशलिस्ट पार्टी इंडिया) के नामांकन पत्रों में त्रुटि पायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है