Gaya News : रिंग रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध हुई कार्रवाई, गुमटी क्षतिग्रस्त व झोंपड़ी हुए ध्वस्त
Gaya News : शेरघाटी एसडीओ के आदेश के बाद सीओ ने शनिवार को रिंग रोड के किनारे बने आधा दर्जन झोंपड़ीनुमा दुकानें एवं गुमटी को क्षतिग्रस्त और ध्वस्त कर दिया.
शेरघाटी. शेरघाटी एसडीओ के आदेश के बाद सीओ ने शनिवार को रिंग रोड के किनारे बने आधा दर्जन झोंपड़ीनुमा दुकानें एवं गुमटी को क्षतिग्रस्त और ध्वस्त कर दिया. इसके बाद दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई से रोष प्रकट किया है. दुकानदारों का कहना है कि सड़क के किनारे गड्ढे को भरवा कर हम लोग रोजी और रोजगार के लिए दुकान लगाकर कमाई कर परिवार चलाते हैं. लेकिन प्रशासन को यह चुभ रहा था. हम लोगों ने आग्रह किया था कि कोई वैकल्पिक रास्ता निकालकर यहां से दुकान हटा लेंगे. लेकिन उन्होंने हम लोगों की एक नहीं सुनी. दुकानदारों ने कहा कि नयी बाजार से गोला बाजार तथा एसडीओ आवास तक आये दिन जहां- तहां जाम लगा रहता है. सड़क के किनारे सैकड़ो दुकानें लगी हैं. इस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है. इधर, अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा की गयी. इस कार्रवाई को लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर ने कहा कि शेरघाटी एसडीओ के द्वारा टारगेट कर यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
