फरार टिंकू सिंह गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के मामलों में कार्रवाई

खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर कई मामलों के फरार आरोपित टिंकू सिंह को गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 8:07 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर कई मामलों के फरार आरोपित टिंकू सिंह को गिरफ्तार किया है. टिंकू सिंह पर आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि सीनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल के ड्राइवर से मारपीट कर उससे रंगदारी मांगी जा रही है. सूचना पर खिजरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इस मामले में ड्राइवर अमन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार, टिंकू सिंह के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल कम होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है