जानलेवा हमला के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे पंचायत अंतर्गत अलाबलचक गांव में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी संतोष यादव पर हुए जानलेवा हमला मामले में आरोपित पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 5:32 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे पंचायत अंतर्गत अलाबलचक गांव में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी संतोष यादव पर हुए जानलेवा हमला मामले में आरोपित अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि जख्मी संतोष की लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर अवधेश कुमार एवं उसके पिता मुंशी यादव उर्फ दुखन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपित को न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है