कुकरा मोड़ के पास तीन दुकानों में चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा मोड़ के समीप एक पिछवारा पहले एक मैरेज हॉल के ऑफिस समेत दो दुकानों का शटर काटकर चोरी के मामले में आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 15, 2025 7:50 PM

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा मोड़ के समीप एक पिछवारा पहले एक मैरेज हॉल के ऑफिस समेत दो दुकानों का शटर काटकर चोरी के मामले में आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि इसमें एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर तकनीकी विभाग के अलावा टीम का गठन किया गया था. चोर का गिरोह काफी सक्रिय है और मानपुर, बेलागंज, अतरी व टिकारी समेत अन्य जगहों पर चोरी घटना को अंजाम दे चुका है. आरोपित के पास से चोरी गया 55 इंच का एलसीडी टीवी भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि चोर गिरोह बेलागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है और मैरेज हॉल में टेंट क्रॉकरी के पास काम करने के दौरान रेकी करता था और बाद में घटना को अंजाम देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है