हत्या का आरोपित किया गया गिरफ्तार

दखनेर गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 16, 2025 7:43 PM

परैया. दखनेर गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि मुन्ना सिंह सलेमपुर गांव का निवासी है. परैया थाना कांड संख्या 463/24 में वांछित था. आरोपित मुन्ना सिंह के खिलाफ पहले से ही नौ अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुन्ना दखनेर में हुई हत्या के आरोप में नामजद था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. मुन्ना लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है