पुलिस पर हमला करनेवाला आरोपित गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने बुधवार को लगभग दो वर्ष पहले पुलिस पर हमला करने के आरोपित को गोपालपुर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 9, 2025 6:53 PM

कोंच.

थाने की पुलिस ने बुधवार को लगभग दो वर्ष पहले पुलिस पर हमला करने के आरोपित को गोपालपुर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि कोंच थाना के प्राथमिकी आरोपित राजकुमार यादव उर्फ नककटा को पंचानपुर थाना छेत्र के गोपालपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह दो वर्ष पूर्व कोंच पुलिस पर खैरा गांव के पास हमला करने के मामले में आरोपित है. कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है