ठनठनिया मोड़ से दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त

गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित ठनठनिया मोड़ समीप से सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार को स्थानीय मुफस्सिल पुलिस ने जब्त कर लिया है.

By KANCHAN KR SINHA | May 11, 2025 7:14 PM

मानपुर. गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित ठनठनिया मोड़ समीप से सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार को स्थानीय मुफस्सिल पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार परोरिया बाजार से पूरब शनिवार को देर रात अनियंत्रित कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी. जानकार बताते हैं कि कार में सवार कुछ लोग बारात से लौट रहे थे. तभी हादसा हुआ. इसमें कार सवार कुछ लोग जख्मी भी बताये जा रहे हैं. हालांकि जख्मी का पुलिस के पास कोई नाम पता अभी तक नहीं मिल सका है. पुलिस ने कार को रोड किनारे से जब्त कर लिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है