डायवर्सन पर हादसा, ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

जीटी रोड थाना गेट के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.

By Roshan Kumar | August 13, 2025 7:10 PM

बाराचट्टी. जीटी रोड थाना गेट के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मखरौर गांव निवासी दयानंद पासवान की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सरिता देवी बाइक से बाराचट्टी की ओर जा रही थीं. पत्थरों से भरे डायवर्सन पर बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे के कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर बाराचट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया. गौरतलब है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान बनाये गये डायवर्सन की हालत बेहद खराब है. इसके चलते आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है