सड़क हादसे में महाराष्ट्र में सेवरा के युवक की मौत

सेवरा पंचायत शव पहुंचते ही मचा कोहराम

By ROHIT KUMAR SINGH | August 30, 2025 5:16 PM

सेवरा पंचायत शव पहुंचते ही मचा कोहराम

रोजगार की तलाश में जालना गया था युवक

प्रतिनिधि, डुमरिया. प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत के पचमह गांव निवासी 43 वर्षीय अरविंद भुइयां की महाराष्ट्र के जालना शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह रोजगार की तलाश में जालना शहर गया था. कुछ दिन पूर्व घर आया हुआ था और छुट्टी बिताने के बाद 25 अगस्त को जालना गया था. जानकारी के अनुसार, जलना शहर के एमडीसीआइ प्लांट स्थित भाग्य लक्ष्मी रुलिंग मिल में युवक सरिया लोडिंग का काम करता था. अरविंद भुइयां के पिता बंधु भुइयां, पुत्र प्रेम कुमार ने बताया कि अरविंद 25 अगस्त को गांव से जलना के लिए निकले और 28 अगस्त को कंपनी में योगदान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे के बाद वहां के किसी व्यक्ति ने उनके मोबाइल से घर पर फोन कर हमलोगों को जानकारी दी. बताया कि वे दुर्घटना में घायल हो गये हैं व अस्पताल में भर्ती है. हमलोगों ने वहां पहले से काम कर रहे अपने रिश्तेदार को इसकी सूचना दी. उसके बाद रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे, तो देखा अरविंद भुइयां मृत पड़े थे. वहां से शनिवार को अरविंद भुइयां का शव मैगरा थाना क्षेत्र के पचमह गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी संजू देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. सेवरा पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र दास ने मृतक परिवार के प्रति गहरा संवेदना व्यक्त की और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है