सड़क हादसे में युवक की मौत, फुफेरी बहन के तिलक से लौटने के दौरान घटना

गुरुआ थाना क्षेत्र के बेलौटी व बैजूबिगहा मोड़ के बीच सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By KANCHAN KR SINHA | May 6, 2025 5:23 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के बेलौटी व बैजूबिगहा मोड़ के बीच सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मरनेवाले की पहचान बेलौटी गांव के परमेश्वर यादव के 34 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार यादव के रूप में की गयी है. बेलौटी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शंभू अपनी फुफेरी बहन का तिलक चढ़ाकर परैया थाना क्षेत्र के मलहचक गांव से लौट रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर इस घटना पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ राजेंद्र शर्मा ने बताया बताया कि शंभु कुमार यादव एक छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. इस घटना की जानकारी पाकर मंगलवार की अहले सुबह स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है