मोरहर नदी में स्नान करते समय युवक लापता
दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग
दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की मोरहर नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक लापता हो गया था. बरमा गांव निवासी झंगी मांझी का 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार मांझी रविवार की सुबह नदी में नहाने गया था. इसी दौरान अचानक गहरे पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल सका. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार को भी खोज जारी रही, मगर युवक का कोई पता नहीं चल सका. इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम व सीओ मो अतहर जमील पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तैराकों की मदद से खोजबीन करायी. इसके अलावा रविवार व सोमवार को भी एडीआरएफ की टीम भी चार घंटे तक नदी में तलाश करती रही, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. इधर, लगातार असफल प्रयासों से परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही है और गांव का माहौल गमगीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
