पानी में डूबने से युवक व बच्चे की मौत
डेल्हा के छोटकी नवादा मुहल्ले में मचा कोहराम
डेल्हा के छोटकी नवादा मुहल्ले में मचा कोहराम
मुख्य संवाददाता, गया जी.
डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मुहल्ले में युवक व एक बच्चे की डूबने की हुई मौत के बाद सोमवार को कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, छोटकी नवादा-झा जी गली में रहने वाले राहुल चंद्रवंशी की तीन वर्षीया बेटी कुहु कुमारी खेलते-खेलते सामने स्थित एक पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में चली गयी और वहां खुली टंकी में गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, कुछ देर के बाद परिजनों ने कुहु को नहीं देखा, तो उसे मुहल्ले में खोजने लगे. इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. कुछ लोगों ने उनके पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में देखने की बात कही. जब लोग वहां पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी सी रह गयीं. पानी से भरे टंकी में कुहू का शव पड़ा था. कुहु का शव देख कोहराम मच गया. इधर, मुहल्लेवासियों ने बताया कि जिस व्यक्ति का मकान बन रहा है, उसे कई बार बोला गया कि मुख्य दरवाजे पर गेट लगा दें या पानी से भरे टंकी में ढक्कन लगा दें, ताकि कोई हादसा नहीं हो सके. लेकिन, पड़ोसी ने मुहल्लेवासियों की एक नहीं सुनी और अब उस खुली टंकी ने एक बच्ची की जान ही ले ली.तिलैया डैम में डूबने से किराना दुकानदार के इकलौते बेटे की मौत
जानकारी के अनुसार, छोटकी नवादा-सेवई फैक्टरी-बालाजी मुहल्ले में रहने वाले दिलीप केसरी के इकलौते बेटे 23 वर्षीय भोलू कुमार की मौत रविवार को कोडरमा के तिलैया डैम में हो गयी. सोमवार को भोलू कुमार का शव उसके घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया. एक ही मुहल्ले के आसपास दो-दो घटनाएं होने से मुहल्ले के लोग भी सकते में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
