साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्कता व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खरांटी शाखा, गया अंचल की ओर से खरांटी गांव में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Roshan Kumar | October 18, 2025 9:42 PM

गया जी. बैंक ऑफ इंडिया, खरांटी शाखा, गया अंचल की ओर से खरांटी गांव में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया गया अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक संतोष कुमार ने की. कार्यक्रम में सतर्कता अधिकारी रेमा पौलिना, मानव संसाधन विभाग से संतोष कुमार व रोहित कुमार, शाखा प्रबन्धक, खरांटी शाखा उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में खरांटी ग्राम के ग्राहक उपस्थित थे. वहां उपस्थित सभी ग्राहकों को आज कल हो रहे साइबर ठगी एवं उससे बचने की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बैंक द्वारा ग्राहकों को विस्तार से बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी फोन कॉल, व्हाट्सएप संदेश, फर्जी लिंक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को ठगते हैं. भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 की भी जानकारी दी गई और बताया गया कि कभी भी किसी तरह के फ्रॉड में फसने से तुरंत 1930 के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं. सतर्कता अधिकारी रेमा पौलिना ने भी अपने आस पास हुये साइबर ठगी कि जानकारी दी और सतर्क रहने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है