महाबोधि कॉलेज के पास टैंकर व पिकअप में हुई टक्कर
गया-डोभी मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के महाबोधि कॉलेज के समीप शुक्रवार को टैंकर में तेज रफ्तार पिकअप टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया.
बेलागंज. गया-डोभी मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के महाबोधि कॉलेज के समीप शुक्रवार को टैंकर में तेज रफ्तार पिकअप टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान पिकअप चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया. स्थानीय लोगों की तत्परता से पिकअप चालक अजय कुमार को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद तुरंत बेलागंज थाने के दारोगा राजन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घायल चालक को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. साथ ही बेलागंज थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
