डीआरएम की रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के साथ हुई विशेष बैठक
डीआरएम उदय सिंह मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय के सभाकक्ष में दो अनौपचारिक बैठकें आयोजित की गयीं.
गया जी़ डीआरएम उदय सिंह मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय के सभाकक्ष में दो अनौपचारिक बैठकें आयोजित की गयीं. पहली बैठक ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन और दूसरी ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन के साथ संपन्न हुई. दोनों बैठकों में एडीआरएम दिलीप कुमार और मंडल की सभी शाखाओं के अधिकारी मौजूद थे, जबकि एसोसिएशनों की ओर से जोनल और मंडल स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठकों में कर्मचारियों के कल्याण, कार्यस्थल पर सुविधाओं और एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. डीआरएम ने रेल कर्मियों के कल्याण और देय सुविधाओं के लिए दिशा-निर्देश दिए और डीडीयू मंडल की हालिया उपलब्धियों जैसे छठ और पितृपक्ष में सुचारु संचालन, समयपालन, लंबी मालगाड़ियों का संचालन, बेहतर ट्रैक और वैगन मेंटेनेंस, और डिजिटल पहलों की सफलता को रेखांकित किया. उन्होंने कर्मचारी संगठनों के सहयोग को मंडल की प्रगति का आधार बताते हुए भविष्य में भी मिलकर कार्य करने पर जोर दिया. बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद ने किया, जबकि दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
