जागरूकता लाने के लिए प्रचार वाहन को किया रवाना

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में राजस्व महा अभियान में ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रचार वाहन को सीओ सुनीता कुमारी, बीडीओ संजय कुमार, सीआइ गुड्डू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 8:57 PM

इमामगंज. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में राजस्व महा अभियान में ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रचार वाहन को सीओ सुनीता कुमारी, बीडीओ संजय कुमार, सीआइ गुड्डू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन प्रखंड के सभी पंचायत के सभी राजस्व गांव जाकर जागरूकता लाने का काम करेगा. इस संबंध में सीओ ने बतायी कि जमाबंदी में त्रुटि में सुधार के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस महा अभियान में जमाबंदी से जुड़ी त्रुटि को दूर करा लें. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है