नौ वर्षीया बच्ची की नदी में डूबने से हुई मौत

खिजरसराय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के समीप बकरी चराने गयी एक बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी.

By Roshan Kumar | March 12, 2025 6:48 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के समीप बकरी चराने गयी एक बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी. उक्त बच्ची बकरी चराते समय किसी कारणवश पानी भरे गड्ढे में चली गयी जहां से उसका शव बरामद हुआ. मामले की सूचना मिलने पर खिजरसराय थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उक्त बच्ची महम्मदपुर के गुलाब पासवान की पुत्री मुस्कान कुमारी थी. गुलाब पासवान नदी के किनारे ही घर बनाकर वहां रह रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है