18 को राहुल गांधी की यात्रा में सौंपा जायेगा ज्ञापन

18 अगस्त राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास से गुजरेगी.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 12, 2025 7:10 PM

टिकारी. 18 अगस्त राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास से गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेसजन, केंद्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति और स्थानीय लोग हज़ारों की संख्या में उपस्थित होकर राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ज्ञापन सौंपेंगे. मांगों में विश्वविद्यालय का नामकरण “विष्णु बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय” करना, परिसर में केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना शामिल है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू व बृजमोहन शर्मा आदि ने कहा कि वर्षों पहले शिलान्यास के समय ये घोषणाएं हुई थीं, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है