गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर गुमटी के पास ढाई घंटे तक लिया गया मेगा ब्लॉक

. जिसमें कई प्वाइंट में बदलाव किया गया. इस दौरान मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित रहा

By ROHIT KUMAR SINGH | October 14, 2025 5:44 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर गुमटी के पास मंगलवार को मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज किया गया. जिसमें कई प्वाइंट में बदलाव किया गया. इस दौरान मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित रहा. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 02:50 बजे से लेकर 05:20 बजे तक मेगा ब्लॉक लगा़ इस दौरान स्थानीय रेलवे अधिकारियों की निगरानी में कई प्वाइंट में बदलाव किया गया. प्वाइंट बदलने से रेलवे स्टेशन की क्षमता और सुरक्षा बढ़ सकें. वहीं, रेलवे ट्रैक का रखरखाव किया गया. जिससे ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित और सुचारु रूप से हो सकें. सिग्नलिंग सिस्टम में सुधार किया गया. जिससे ट्रेनों का परिचालन और भी सुरक्षित हो सकें. मेगा ब्लॉक के दौरान मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित रहा. जिससे माल ढुलाई में देरी हुई. रेलवे ने मेगा ब्लॉक के लिए तैयारी पूरी कर ली थी. जिससे कामकाज सुचारु रूप से हो सकें. इसलिए समय पर मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज खत्म कर दिया गया है. ताकि, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में असर न खड़े. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. यात्रियों को समय सीमा के अंदर ट्रेनों की सुविधा मिली है. गौरतलब है कि कुछ दिनों से लगातार डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज चल रहा है. ताकि, जल्द 160 की स्पीड में ट्रेनों का परिचालन किया जा सके. एक सप्ताह पहले कवच व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से ट्रायल किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है