कचरा उठाने के कुछ देर बाद ही रोड किनारे दोबारा फेंक देते हैं गंदगी

निगम की ओर से एक एजेंसी को शहर के महत्वपूर्ण 18 सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है

By JITENDRA MISHRA | November 15, 2025 5:44 PM

एजेंसी हर वक्त कचरा उठाने व सफाई करने में दिखाता है तत्परता फोटो- गया- 03 – सड़क किनारे से कचरा उठाते कर्मचारी वरीय संवाददाता, गया जी नगर निगम की ओर से शहर में साफ-सफाई के लिए खुद के कर्मचारी व एजेंसी के माध्यम से करायी जा रही है. निगम की ओर से एक एजेंसी को शहर के महत्वपूर्ण 18 सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. तीन बार शहर के इन सड़कों पर कचरा का उठाव कराया जाता है. इसके बाद भी सड़क किनारे जगह-जगह कचरा जमा रहता है. वार्ड के अंदर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालते हैं. निगम व एजेंसी के तत्पर रहने के बाद भी लोगों का सहयोग कम ही जगहों पर इन्हें मिल रहा है. एजेंसी के कर्मचारी ने बताया कि कचरा उठाने के तुरंत बाद ही घरों से निकाल कर लोग कचरा दोबारा सड़क किनारे ही फेंक देते हैं. इतना ही नहीं वार्डों में भी घर-घर से कचरा कलेक्शन करने पहुंचने के बाद भी गंदगी घरों से निकाल कर सड़क किनारे ही फेंक दिया जाता है. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि लोगों के जागरूक हुए बिना किसी तरह का बदलाव शहर में नहीं हो सकता है. अब लोगों के कचरा यत्र-तत्र फेंकने पर फाइन का प्रावधान किया जायेगा. शायद इसके बाद ही स्थिति में कुछ सुधार आये. दिनभर गाड़ियों व कर्मचारियों के सक्रियता के बाद भी लोगों के लापरवाही के चलते गंदगी जमा ही रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है