28 जुलाई को बाबाधाम रवाना होगा डाक कांवरियों का जत्था

गुरुआ से डाक कांवरिया संघ का एक विशाल जत्था 28 जुलाई को बाबाधाम देवघर के लिए धार्मिक उत्साह के साथ रवाना होगा.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 25, 2025 5:42 PM

गुरुआ. गुरुआ से डाक कांवरिया संघ का एक विशाल जत्था 28 जुलाई को बाबाधाम देवघर के लिए धार्मिक उत्साह के साथ रवाना होगा. संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जत्था बिहार सरकार के अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य व भाजपा नेता अमित कुमार दांगी और गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव के नेतृत्व में जायेगा. संघ की सदस्यता शुल्क मात्र 250 रुपये निर्धारित की गयी है. शेष खर्च समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी वहन करेंगे. भाजपा नेता अमित कुमार दांगी ने घोषणा की है कि समिति द्वारा वहन किए जा रहे खर्च के अतिरिक्त अन्य सभी आवश्यक व्ययों की जिम्मेदारी वे स्वयं उठाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अनिल कुमार, मिथिलेश पासवान, संजीव कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार और राजाराम यादव सहित कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवरियों में उत्साह चरम पर है और बाबाधाम के दर्शन को लेकर विशेष उमंग देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है