400 डाक कांवरियों का जत्था देवघर रवाना

गुरुआ से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By Roshan Kumar | July 28, 2025 7:40 PM

गुरुआ से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रतिनिधि, गुरुआ.

गुरुआ प्रखंड के डाक कांवरिया संघ के बैनर तले सोमवार को लगभग 400 डाक कांवरियों का जत्था भव्य रूप से देवघर के लिए रवाना हुआ. प्रखंड मुख्यालय के समीप आयोजित कार्यक्रम में अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी, गुरुआ के राजद विधायक सह मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनय कुमार यादव, भाजपा नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद कुमार मरांडी, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष करुणा कुमारी, अमन मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार, डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, राजद नेता अजय कुमार दांगी, संजीव कुमार आदि ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. मौके पर शिक्षक मिथिलेश पासनान, पवन कुमार, गुड्डू कुमार व राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है