बंशी नदी में डूबने से किसान की मौत

थाना क्षेत्र की उतलीबारा पंचायत स्थित बांकीचक गांव के 45 वर्षीय सुरेश मांझी की मौत सोमवार शाम बंशी नदी में डूबने से हो गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 29, 2025 7:39 PM

टनकुप्पा. थाना क्षेत्र की उतलीबारा पंचायत स्थित बांकीचक गांव के 45 वर्षीय सुरेश मांझी की मौत सोमवार शाम बंशी नदी में डूबने से हो गयी. खेत से काम कर लौटते समय नदी पार करते वक्त वे तेज धार में बह गये. परिजन रात भर उनकी तलाश करते रहे. मंगलवार सुबह सुरेश का शव नदी में एक झाड़ी में फंसा मिला. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. Ask ChatGPT

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है