बोधगया में पांच एकड़ क्षेत्र में बनेगा डंपिंग यार्ड
बोधगया नगर क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को किया जायेगा एकत्रित
बोधगया नगर क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को किया जायेगा एकत्रित
हर दिन लगभग 30 टन कचरा जाता है नगर निगम के डंपिंग यार्ड मेंवरीय संवाददाता, बोधगयाबोधगया नगर पर्षद के विभिन्न वार्डों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण के लिए अब बोधगया में ही पांच एकड़ जमीन पर डंपिंग यार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा बोधगया अंचल कार्यालय से जमीन की मांग की थी व उसे चिह्नित कर हस्तांतरण के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब चुनाव के बाद उम्मीद है कि जमीन को हस्तांतरित कर दिया जायेगा व बोधगया नगर पर्षद के लिए अपना डंपिंग यार्ड होगा. फिलहाल बोधगया क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को गया नगर निगम के लिए नैली गांव में बने डंपिंग यार्ड में भेजा जाता है. इसके लिए बोधगया नगर पर्षद को भुगतान भी करना पड़ता है. बोधगया नगर पर्षद की एपीएसडब्ल्यूएमओ दीप्ति लक्ष्मी ने बताया कि हर दिन लगभग 30 टन कचरा बोधगया से नैली स्थित डंपिंग यार्ड में भेजा जाता है. इसके लिए शुल्क का भुगतान भी किया जाता है व परिवहन खर्च भी आता है. उन्होंने बताया कि हालांकि नगर क्षेत्र से एकत्रित कचरे का सेग्रिगेशन भी किया जाता है, जिससे प्लास्टिक व शीशे और मेटल को अलग किया जाता है. बोधगया के दक्षिणी हिस्से में बनाये जाने वाले डंपिंग यार्ड के संबंध में बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है व जल्द ही चुनाव बाद उसमें तेजी लाकर डंपिंग यार्ड तैयार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
