ऑटो पलटने से एक दर्जन लोग हुए घायल

गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड गांव के निकट तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By KANCHAN KR SINHA | April 23, 2025 6:00 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड गांव के निकट तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के बाद सभी घायलों का स्थिति सामान्य बतायी जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि औरंगाबाद जिले से सैद बिगहा में ऑटो सवार लोग तिलक चढ़ाने आये थे. लेकिन, लौटने के दौरान सरईटांड एवं सैद बिगहा गांव के बीच ईंट भट्ठे के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है