10 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 24, 2025 6:21 PM

गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति उसेवा गांव का विकास कुमार है. इसके पास से पांच लीटर शराब जब्त की गयी है. इसके अलावा विशुनपुर बरवाहीड में मोटरसाइकिल की डिक्की से पांच लीटर देशी महुआ शराब जब्त की है. इस दौरान उक्त बाइक को भी जब्त कर थाना लाया गया है. इधर, गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है