बाइक की डिक्की से उड़ाये 87 हजार रुपये

गया न्यूज : पुलिस कर रही है छानबीन

By Roshan Kumar | May 26, 2025 8:04 PM

गया न्यूज : पुलिस कर रही है छानबीन

प्रतिनिधि, गुरुआ.

गुरुआ बाइपास सड़क में सोमवार की शाम अपराधियों ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक की डिक्की को तोड़ 87 हजार रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार, शेरघाटी के मोहम्मद अफजल आलू व प्याज का कारोबारी हैं. वह तगादा वसूली करने के लिए सोमवार को गुरुआ बाजार आये थे. गुरुआ बाइपास सड़क में बाइक खड़ी कर एक व्यवसायी की दुकान में पैसा लेने के लिए गये. इसी बीच अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर 87 हजार रुपये उड़ा लिये. पैसे गायब होने की भनक तब लगी, जब व्यवसायी से मिलकर अपनी बाइक के पास आया. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना गुरुआ थाने को दी. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है