गया जी में 68 मिमी बारिश

गया न्यूज : अब दो दिनों तक बारिश के आसार

By KANCHAN KR SINHA | May 26, 2025 8:21 PM

गया न्यूज : अब दो दिनों तक बारिश के आसार

वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी.

मॉनसून से पहले सोमवार को प्री-मॉनसून बारिश से गया जी सराबोर हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, 68 मिलीमीटर बारिश हुई. दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही. इस दौरान शहर की सड़कों व गलियों से लेकर सुदूर गांवों की गलियों व नालों में पानी इतना भर आया कि जलजमाव से तालाब सा दृश्य नजर आने लगा. जलजमाव की वजह से घंटे भर के लिए चार पहिया व टू व्हीलर गाड़ियां फंसी रहीं. इस बीच मेघ गर्जन, वज्रपात भी हुआ. आकाशीय बिजली के कई जगहों पर गिरने की बात बतायी गयी है. हालांकि, इससे अभी तक कहीं से कोई क्षति नहीं हुई है. शाम में भी बूंदाबांदी हुई. निगम की ओर से बरसात से पहले नालियों से निकाले गये कचरे फिर से नालियों में समा गये. मौसम विभाग के मुताबिक, यह प्री-मॉनसून बारिश है. गया जी में अभी दो दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी. मौसम पूरी तरह साफ नहीं रहेगा. हालांकि, बारिश होने के बाद थोड़ी राहत तो मिली, पर उमस बरकरार है. सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. प्री मॉनसून बारिश के अचानक आ जाने से किसानों को परेशानी हुई. वे प्री-मॉनसून बारिश को लेकर सतर्क नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है