गर्ल्स हॉस्टल में बेड से अधिक आवेदन

गर्ल्स हॉस्टल में बेड से अधिक आवेदनसंवाददाता, गयागया कॉलेज के महिला छात्रावास में तत्काल में 12 बेड खाली हैं, लेकिन 68 छात्राओं ने आवेदन किया है. छात्रावास आवंटन समिति के सदस्य डॉ जावेद अशरफ ने बताया कि छात्रावास में इस समय कम बेड खाली हैं. आवेदन करनेवाली छात्राओं की संख्या अधिक है. इसलिए सुदूर इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 10:41 PM

गर्ल्स हॉस्टल में बेड से अधिक आवेदनसंवाददाता, गयागया कॉलेज के महिला छात्रावास में तत्काल में 12 बेड खाली हैं, लेकिन 68 छात्राओं ने आवेदन किया है. छात्रावास आवंटन समिति के सदस्य डॉ जावेद अशरफ ने बताया कि छात्रावास में इस समय कम बेड खाली हैं. आवेदन करनेवाली छात्राओं की संख्या अधिक है. इसलिए सुदूर इलाकों की छात्राओं को पहले बेड आवंटित किये जा रहे हैं. बाद में कमरे खाली होने पर अन्य छात्राओं को बेड आवंटित किये जायेंगे.