वजीरगंज बाजार में दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की छिनतई

बाइक सवार दो उचक्कों ने दिया वारदात को अंजाम

By ROHIT KUMAR SINGH | November 21, 2025 7:04 PM

बाइक सवार दो उचक्कों ने दिया वारदात को अंजाम प्रतिनिधि, वजीरगंज. वजीरगंज में शुक्रवार को दिनदहाड़े बीच बाजार में एक व्यक्ति से बाइक सवार उचक्कों ने 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली और फरार हो गये. अमैठी पंचायत के ओरैल निवासी पीड़ित नकुल चौधरी ने बताया कि वे घर बनाने के लिए अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा प्रखंड मुख्यालय के निकट से 50 हजार रुपये निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी बीच बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार उचक्के निकट पहुंचे और एक ने मेरे हाथ से रुपये का थैला झपट लिया और अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस पड़ताल में जुटी है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल व बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखकर उचक्कों की पहचान की जा रही है. साथ ही उचक्के को पकड़ने के लिए पीड़ित के बयान अनुसार मामला दर्ज कर अगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है