कोहरे के बीच ट्रेन चलाने में बरतें सावधानी
गया: गया जंकशन पर स्थित प्रथम श्रेणी महिला प्रतीक्षालय में बुधवार को एडीआरएम वीआर वीपल्लवी ने रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी की. इसकी अध्यक्षता वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश ने की. इसका संचालन इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएस भदौरिया ने किया.... इस दौरान वेद प्रकाश […]
गया: गया जंकशन पर स्थित प्रथम श्रेणी महिला प्रतीक्षालय में बुधवार को एडीआरएम वीआर वीपल्लवी ने रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी की. इसकी अध्यक्षता वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश ने की. इसका संचालन इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएस भदौरिया ने किया.
इस दौरान वेद प्रकाश ने बताया कि ठंड के इस मौसम में कोहरे में ट्रेनों के परिचालन में सावधानियों का काफी महत्व है. रेलवे का नेटवर्क नियमों पर ही काम करता है. उन्होंने कहा कि ट्रेन चलाते वक्त किसी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए.
एडीआरएम ने बताया कि सेफ्टी सेमिनार ठंड शुरू होते ही मुगलसराय में संरक्षा संगोष्ठी हुई थी. इसके बाद बार-बार कोहरे के दौरान सेफ्टी नियमों पर ध्यान दिलाया जाता रहा है. इसके बाद यात्री सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि जंकशन पर साफ-सफाई व्यवस्था पहले से काफी सुधार हुआ है. इसे और बेहतर करने की जरूरत है.
इसके बाद उन्होंने जंकशन के बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुगलसराय ट्रैफिक इंस्पेक्टर पीके मलिक, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, असिस्टेंट इंजीनियर ऑपरेटर इंदू प्रकाश, सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, एडिशनल सीएमएस डॉ वीवी सिंह, सीआइटी वीके दूबे, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
