खिजरसराय बाजार में कार से 200 लीटर शराब जब्त

खिजरसराय थाने की पुलिस ने खिजरसराय बाजार से गुजर रही एक कार से 200 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 6:08 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाने की पुलिस ने खिजरसराय बाजार से गुजर रही एक कार से 200 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है. उक्त वाहन खिजरसराय बाजार से रात एक बजे गुजर रही थी, तभी पैट्रोलिंग दस्ते को देखकर कार मोड़कर ड्राइवर भागना चाहा. इसके बाद एक पिकअप से टकराने पर बोतल की आवाज से शक के आधार पर पुलिस जब दौड़कर आयी, तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा. इसके बाद थाने से अन्य वाहन भी पुलिस को लेकर पहुंची. लेकिन भागने वाला शख्स नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि इस मामले में वाहन मालिक और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. होली को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं और शराब के स्टॉक में जुट गये हैं. इसी बीच शराब पुलिस की पकड़ में आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है