20 सूत्री की बैठक में पानी की समस्याओं पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी
खराब पड़े नल-जल की मरम्मत करायी जाये
खराब पड़े नल-जल की मरम्मत करायी जाये
संवाददाता, गया जी. नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित टाइसेम भवन में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने की. बैठक के दौरान सदस्यों ने पेयजल की समस्याओं पर नाराजगी जतायी. सदस्यों ने कहा कि मदन बिगह, कोरमा, चूरी, कुजाप समेत अन्य गांवों में आज भी पानी के लिए लोग इधर-इधर भटक रहे हैं. लेकिन, इस ओर न तो अधिकारियों का ध्यान है और ना पीएचइडी का ध्यान है. आप लोगों का ध्यान नहीं रहने के कारण हमलोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. सदस्यों ने बताया कि पीएचइडी के जेइ से बात करते हैं, तो कहते हैं कि मेरा क्षेत्र नहीं है. दूसरे जेइ से बात करते हैं, तो वह कहते हैं कि मेरा क्षेत्र नहीं है और टालमटोल करते हैं. फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करते हैं. सदस्यों ने यह भी कहा कि हमलोगों की कोई भी योजना समय सीमा के अंदर पूरी नहीं की जाती है. सदस्यों द्वारा नगर प्रखंड के अंतर्गत आने वाली 16 पंचायतों के गांवों के बारे में विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी. जल स्तर गिरने और हैंडपंपों के खराब होने के कारण आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सदस्यों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द पानी की समस्याएं दूर करें. खराब पड़े नल-जल की भी मरम्मत करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, उप प्रमुख सह जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, नगर बीडीओ राकेश कुमार, रंजीत कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी व सदस्य शामिल रहे.क्या कहते हैं 20 सूत्री
अध्यक्ष
इस संबंध में 20 सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने कहा कि आप लोगों की समस्या हमारी समस्या है. हमलोगों की समस्या नोट कर ली गयी है. एक-एक पंचायत में घूम-घूम कर स्थल निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जायेगी और अगली बैठक में प्रस्ताव पारित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर प्रखंड में पानी व बिजली के साथ-साथ मनरेगा की ओर से किये गये कामकाज का भी ब्यौरा मांगा गया है. जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
