लंगडाही जंगल से एके-47 के 175 कारतूस बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ व इमामगंज पुलिस को मिली सफलता

By ROHIT KUMAR SINGH | August 28, 2025 7:03 PM

सर्च ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ व इमामगंज पुलिस को मिली सफलता

प्रतिनिधि, इमामगंज.

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसटीएफ व इमामगंज पुलिस के सहयोग से जंगली इलाकों से एके-47 का भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की उपलब्धि के बाद इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस संबंध में डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलेश कुमार, इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार व एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस मामले में गुप्त सूचना मिली कि इमामगंज थाना क्षेत्र के पाकरडीह गांव के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि देखी गयी है. उक्त गठित विशेष टीम ने पाकरडीह गांव के लंगडाही जंगल में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान लंगडाही पहाड़ी की झाड़ी व पत्थरों के नीचे से नक्सलियों ने एके- 47 का कुल 175 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या 255/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और बेहतर करने में सहायक सिद्ध होगी. इस दौरान पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है