दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में की पूजा, चीन को दिया संदेश, कहा- बंदूक की शक्ति की तुलना में सच्चाई की शक्ति बहुत मजबूत

बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा बुधवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और बोधिवृक्ष को नमन किया. उन्होंने बोधिवृक्ष के नीचे पूजा कर विश्व में शांति और भाईचारे की कामना की. इस मौके पर दलाई लामा से ‘चीनी सरकार के लिए उनके पास क्या संदेश है?’ पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:05 PM

बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा बुधवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और बोधिवृक्ष को नमन किया. उन्होंने बोधिवृक्ष के नीचे पूजा कर विश्व में शांति और भाईचारे की कामना की. इस मौके पर दलाई लामा से ‘चीनी सरकार के लिए उनके पास क्या संदेश है?’ पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘हमारे पास सत्य की शक्ति है. चीनी कम्युनिस्टों के पास बंदूक की ताकत है. लंबे समय में, बंदूक की शक्ति की तुलना में सच्चाई की शक्ति बहुत मजबूत है.’

मालूम हो कि दलाई लामा के महाबोधि मंदिर पहुंचने के दौरान सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये थे. बीटीएमसी सचिव एन दोरजे, सदस्य अरविंद सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्षु चलिंदा ने दलाई लामा की अगवानी की. इस दौरान दलाई लामा के दर्शन को सैकड़ों बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. पूजा-अर्चना के बाद धर्मगुरु वापस तिब्बत बौद्ध मठ लौट गये. अब वह कालचक्र मैदान में दो से छह जनवरी तक लामा, भिक्षुणी और उपासकों के साथ कार्यक्रम तय है.