गया : 17 दिवसीय पितृपक्ष मेला महासंगम का हुआ समापन, तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

अक्षयवट पर किया सुफल, पितरों के लिए मांगा मोक्ष... गया : पितृपक्ष मेले के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में पिंडदानियों ने अक्षयवट वेदी पर पिंडदान किया. इसके बाद गया पाल पंडा समाज व पुरोहितों से सुफल (आशीर्वाद) प्राप्ति के साथ 17 दिवसीय श्राद्धकर्म को संपन्न किया. अक्षयवट वेदी पर पिंडदानियों की भीड़ हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 8:06 AM

अक्षयवट पर किया सुफल, पितरों के लिए मांगा मोक्ष

गया : पितृपक्ष मेले के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में पिंडदानियों ने अक्षयवट वेदी पर पिंडदान किया. इसके बाद गया पाल पंडा समाज व पुरोहितों से सुफल (आशीर्वाद) प्राप्ति के साथ 17 दिवसीय श्राद्धकर्म को संपन्न किया.

अक्षयवट वेदी पर पिंडदानियों की भीड़ हर जगह देखी गयी. पिंडदानियों ने पितरों के लिए सेजिया दान भी किया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार चारों ओर सुनायी देते रहे. अंतिम दिन होने की वजह से मंगला गौरी रोड से ही तीर्थयात्रियों की भीड़ देखी गयी. विधि-व्यवस्था में लगे कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कृषि राेड मैप की तरह बन रहा पर्यटन राेड मैप : कृषि मंत्री

पितृपक्ष मेला महासंगम का समापन साेमवार की शाम विष्णुपद मंदिर कैंपस में बने मंच से कर दिया गया. 17 दिवसीय इस मेले के अंतिम दिन समापन समाराेह के मुख्य अतिथि राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार की पहल, प्रशासन के लाेगाें के अथक प्रयास, एनजीआे व गया नगर के लाेगाें के सहयाेग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हाे गया, जिसके लिए सभी काे राज्य सरकार की आेर से बधाई व शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कृषि रोड मैप की तरह पर्यटन के लिए भी योजना बनायी जा रही है.

इससे पहले पर्यटन मंत्री प्रमाेद कुमार ने कहा कि गयाजी देश की सांस्कृतिक राजधानी व केंद्र है. हमारा देश सांस्कृतिक राष्ट्र है. जिन्हें यह बात समझ में नहीं आती, वह गयाजी अाकर समझें.