ठनका गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
लुटुआ पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव के रहनेवाले राम उदित भुइंया के 12 वर्षीय बेटे की मौत वज्रपात से हो गयी.
बांकेबाजार. लुटुआ पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव के रहनेवाले राम उदित भुइंया के 12 वर्षीय बेटे की मौत वज्रपात से हो गयी. इस संबंध में मुखिया जितेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से हरदिया गांव के रहने वाले राम उदित भुइंया के 12 वर्षीय इकलौते पुत्र राजू कुमार की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल राजू कुमार को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत उन्हें तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है. इस घटना के बाद परिजन तथा गांव में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
