Gaya News : बुनियादगंज में 11 सेक्टर पदाधिकारी रखेंगे निगरानी : थानाध्यक्ष

Gaya News : बुनियादगंज थाना परिसर में बुधवार को होली व रमजान को देखते हुए शांति समिति सह जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक हुई.

By PRANJAL PANDEY | March 12, 2025 9:52 PM

मानपुर. बुनियादगंज थाना परिसर में बुधवार को होली व रमजान को देखते हुए शांति समिति सह जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक हुई. इसमें बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि किसी भी हाल में हुड़दंगी बर्दाश्त नहीं होगी. अगर किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने का प्रयास करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया मानपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर 11 सेक्टर बांट पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. इस दौरान मटका फोड़ने वाले कार्यक्रम स्थल व धार्मिक स्थलों पर विशेष पुलिस बल तैनात किया जायेगा. इस बैठक में अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, बलदेव प्रसाद, मोहम्मद ताहिर हुसैन, विजय कसेरा, पंचायत मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी, शंकर दास, कृष्णा प्रसाद, दुखन पटवा समेत अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है