10 टिकट चेकिंग कर्मी सम्मानित, तिमाही में जुटाये 46 लाख से अधिक राजस्व

मंडल रेल प्रबंधक के दिशा-निर्देश पर जारी टिकट जांच अभियान के तहत अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में शीर्ष 10 टिकट चेकिंग कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 23, 2025 7:35 PM

गया जी. मंडल रेल प्रबंधक के दिशा-निर्देश पर जारी टिकट जांच अभियान के तहत अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में शीर्ष 10 टिकट चेकिंग कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल द्वारा इन कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवधि में इन कर्मियों ने 8045 अनियमित यात्रियों को पकड़ा, जिससे रेलवे को ₹46,04,212 का राजस्व प्राप्त हुआ. भरत कुमार और कैलाश यादव का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा. टिकट चेकिंग स्टाफ रेलवे की फ्रंटलाइन टीम का हिस्सा होते हुए राजस्व वृद्धि और अनुशासन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है