बाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा में आये श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पहुंच रहे दूर-दूर से लोग

पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ में चल रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के हनुमंत कथा वाचन कार्यक्रम में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवा में जुटा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 7:35 PM

पटना. पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ में चल रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के हनुमंत कथा वाचन कार्यक्रम में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवा में जुटा हुआ है. सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से यहां मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया है. इस शिविर में दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं का उपचार किया जा रहा है. मुफ्त में दवाएं दी जा रही हैं.

हर दिन पांच सौ से अधिक लोग मेडिकल सुविधा ले रहे

हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अमृता ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्राप्त तीन से चार लोग हमेशा लोगों की सेवा में उपलब्ध रहते हैं. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है. यहां हर दिन पांच सौ से अधिक लोग मेडिकल सुविधा ले रहे हैं. शिविर में ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जो सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पहले इलाज करा चुके हैं. उन्हें यह शिविर बिल्कुल अपना सा लग रहा है.

इमरेंजी सुविधा उपलब्ध

शिविर में व्यवस्था को देखने पहुंचे सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डाइरेक्टर और सुप्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार राजेश रंजन ने बताया कि हमारे चिकित्सा शिविर में लगातार लोग पहुंच रहे हैं. हमलोग उन्हें किसी भी तरह की प्राथमिक और इमरेंजी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. यहां उपलब्ध सभी सुविधाएं निशुल्क हैं. मुफ्त जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version