Bhagalpur: छठ के बाद बनेगा सुखनिया नदी पर फोरलेन पुल, रांची की कंपनी को मिला टेंडर करायेगा निर्माण
Bhagalpur: इस समय सुखनिया नदी पर करीब 65 साल पुराना जर्जर पुल है, जिस पर रोजाना 25 से 30 हजार वाहन गुजरते हैं. पुल पर क्षमता से अधिक दबाव रहने जाम की समस्या लगी रहती है. एनएच विभाग ने कार्य एजेंसी को बहाल कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है.
Bhagalpur: भागलपुर से झारखंड जाने वाले हंसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित सुखनिया नदी पर नये फोरलेन पुल का निर्माण होना तय हो गया है. एनएच विभाग ने कार्य एजेंसी को बहाल कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है. छठ पूजा के बाद पुल निर्माण कार्य शुरू होगा.
दो साल में बनेगा 370 मीटर लंबा पुल
पुल निर्माण का जिम्मा रांची की राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है. पहले इसके लिए 33 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था, लेकिन कम बिड रेट की वजह से यह काम 28.13 करोड़ रुपये में एजेंसी को मिला. एनएच विभाग के अधिकारियों की देखरेख में राजवीर कंस्ट्रक्शन को दो साल के अंदर काम पूरा करना है. पुल 370 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा. इसमें कुल छह पिलर होंगे, जिनकी दूरी 30-30 मीटर पर होगी. यानी नदी के बीच पुल का हिस्सा 150 मीटर का होगा. अप्रोच रोड की लंबाई भागलपुर की ओर 147 मीटर और भेलजोर की ओर 223 मीटर होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
65 साल पुराने पुल से रोज गुजरते हैं 30 हजार वाहन
इस समय सुखनिया नदी पर करीब 65 साल पुराना जर्जर पुल है, जिस पर रोजाना 25 से 30 हजार वाहन गुजरते हैं. पुल पर क्षमता से अधिक दबाव रहने जाम की समस्या लगी रहती है. नये फोरलेन पुल के बन जाने से न सिर्फ जाम से राहत मिलेगी बल्कि भागलपुर से झारखंड तक का सफर भी काफी आसान और सुरक्षित हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे पप्पू यादव! 2015 में कोशिश हुई थी नाकाम
